भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड

अजबपुर कलां, मोथरोवाला रोड़, देहरादून-248001

  
Image1 Image2 Image3 Image4 Image 05 Image 05

INSTRUCTION/POLICIES
पात्रता की शर्ते:
1. आयुर्वेदिक नर्सिंग हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही अर्ह हंै। अन्य पाठ्यक्रमों में महिला व पुरूष दोनों अर्ह है।
2. अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का मूल/स्थायी निवासी होना चाहिए।
3. राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन-शुल्क अनुसूचित जाति एव जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 300.00 तथा अन्य के लिए 500.00 निर्धारित है जो कि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से REGISTRAR, BHARTIYA CHIKITSA PARISHAD, UTTARAKHAND के नाम देय होगा।
4. यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक कोर्स हेतु आवेदन करता है तो उसे प्रत्येक कोर्स हेतु पृथक से निर्धारित शुल्क सहित आवेदन करना होगा।
5. आवेदन सभी प्रमाण पत्रों (हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की अंकतालिका व प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण की दशा में आरक्षण प्रमाण पत्र) की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां एवं स्व-पता लिखित लिफाफा रू 45/- के डाक टिकट सहित आॅनलाईन भरे आवेदन-पत्र के प्रिन्ट तथा शुल्क के साथ अन्तिम तिथि तक भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड, निकट पंजाब नेशनल बैंक, अजबपुर कलां, मोथरोवाला रोड़, देहरादून-248121 को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा पे्रषित करें। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के विलम्ब हो जाने अथवा खो जाने पर परिषद की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
6. प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यताः
1. आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट) व यूनानी भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे
  (क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग (जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित उत्तीर्ण कर ली हो।
  (ख) आवेदनकत्र्ता की आयु 31 दिसम्बर 2025 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
  (ग) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के आधार पर मैरिट के अनुसार काउंसलिंग के माध्यम से किये जायेंगे। समान अंक होने पर क्रमशः जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट तैयार की जायेगी।
  (घ) यूनानी भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट) में प्रवेश के लिए कम से कम कक्षा 8 तक उर्दू विषय अनिवार्य रूप से रहा हो (प्रमाण पत्र संलग्न करें)।
2. पंचकर्म सहायक (पंचकर्म टैक्नीशियन) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे
  (क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग, जिसमें (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित उत्तीर्ण कर ली हो।
  (ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा।
  (ग) आवेदनकत्र्ता की आयु 31 दिसम्बर 2025 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
3. आयुर्वेदिक परिचारिका (नर्सिंग) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ- साथ निम्न महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
  (क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग, जिसमें (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित उत्तीर्ण कर ली हो।
  (ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञार, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा। 
  (ग) अभ्यर्थिनी की आयु 31 दिसम्बर 2025 को न्यूनतम 17 वर्ष वं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
4. योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे।
  (क) इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण कर ली हो।
  (ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा।
  (ग) आवेदनकत्र्ता की आयु 31 दिसम्बर 2025 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
5. आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट) पाठ्यक्रम की समयावधि 2 वर्ष, यूनानी-आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट) पाठ्यक्रम की समयावधि 02 वर्ष, पंचकर्म सहायक (टैक्नीशियन) पाठ्यक्रम की समयावधि 01 वर्ष, आयुर्वेदिक परिचारिका (नर्सिंग) पाठ्यक्रम की समयावधि 03 वर्ष 06 माह, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पाठ्यक्रम की समयावधि 02 वर्ष है।
6. उक्त सभी कोर्स में प्रवेश हेतु सीटों में आरक्षण उत्तराखण्ड शासन की आरक्षण नीति के अनुसार लागू होगा। आयु सीमा में अनु0जा0, अनु0ज0जा0 व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।
7. प्रवेश हेतु काउंसलिंग तिथि, स्थान, समय की सूचना यथा समय पृथक से प्रकाशित/वेबसाईट पर प्रसारित की जायेगी।
NOTE:ALL THE EXAMINATION AND FORM FEE ARE NON-REFUNDABLE